
इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा पट्टी में गुरूवार को इसराइली हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं. इन हमलों की ख़बरों के बीच फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी – UNRWA के प्रमुख फ़िलिपे लज़ारिनी ने, ग़ाज़ा में युद्ध को कवर करने के लिए “अन्तरराष्ट्रीय मीडिया को ग़ाज़ा में लाने” की तत्काल पुकार लगाई है.