संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसियों ने ग़ाज़ा में उन स्कूलों पर इसराइल के नए हवाई हमलों की तीखी निन्दा की है जहाँ युद्ध के कारण विस्थापित लोगों ने पनाह ली हुई है. एजेंसियों ने साथ ही, ग़ाज़ा में बदतर होते हालात व जल शुद्धि के लिए ज़रूरी सामान की भारी क़िल्लत के बारे में भी आगाह किया है.