ग़ाज़ा: स्कूलों पर इसराइली हमले की निन्दा, अहम चीज़ों की भी भारी क़िल्लत

image560x340cropped uLrnrM

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसियों ने ग़ाज़ा में उन स्कूलों पर इसराइल के नए हवाई हमलों की तीखी निन्दा की है जहाँ युद्ध के कारण विस्थापित लोगों ने पनाह ली हुई है. एजेंसियों ने साथ ही, ग़ाज़ा में बदतर होते हालात व जल शुद्धि के लिए ज़रूरी सामान की भारी क़िल्लत के बारे में भी आगाह किया है.