ब्रिसबेन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में जारी तीसरे टेस्ट में 13 ओवर के छोटे से अंतराल में दो बार बारिश हुई। पहली बार 5.3 ओवर के बाद और दूसरी बार 13.2 ओवर के बाद शुरू हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के ब्रेक के समय 28/0 का स्कोर किया.ब्रिसबेन के इस मुकाबले के बारिश से धुलने के आसार बने हुए हैं। पूर्वानुमान के अनुसार, इस मैच के सभी पांच दिन बारिश होने की संभावना है।