गावस्कर पर रोहित शर्मा का अटैक? बीसीसीआई से की शिकायत, क्या है पूरा मामला

rohit sharma with sunil gavaskar 2025 01 cffca29316bab06012f82d902c51f00b 3x2 8RlFwU

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों खराब प्रदर्शन के बाद उनकी कड़ी आलोचना की थी.जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे.रोहित के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं निकले. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने मीटिंग में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से सुनील गावस्कर की शिकायत की है. रोहित ने कहा है कि गावस्कर की नकारात्मक आलोचना उनके प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव डाला है.

प्रातिक्रिया दे