गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

char chuka 2 JEP3BI

REC के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 400 के स्ट्राइक वाली पुट 16.30 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 12 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

प्रातिक्रिया दे