GAIL के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 190 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.15 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए
गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
![गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस 1 char chuka 2 JEP3BI](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/char-chuka_2-JEP3BI.jpeg)