Chambal Fertilizer के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 460 के स्ट्राइक वाली पुट 8.90 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11-15-18 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए