
(खबरें अब आसान भाषा में)
Market corrections : भारतीय बाजार में आए बड़े करेक्शनों पर नजर डालें तो मार्च-सितंबर 2015 में आया करेक्शन 188 दिन लंबा था। इस दौरान निफ्टी में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, गिरावट के 1 साल बाद निफ्टी 18 फीसदी भागा था। इसी तरह फरवरी-मार्च 2020 में आया करेक्शन का दौर 40 दिन चला था