Gujarat Kidney and Super Speciality IPO News: गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी ने अधिग्रहण और विस्तार के लिए IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। आईपीओ में केवल 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू शामिल होंगे। जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। लिहाजा 28 मार्च को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को मिलेगी