Gujarat: गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण साइट पर मिट्टी धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। ये हादसा जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे में जासलपुर गांव के पास दीवार बनाते समय हुआ। जिसमें मिट्टी धंसने से 9 लोग उसमें दब गए, जिसमें 5 की मौत हो गई और 4 लोगों के दबे होने की आशंका है।
गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार बनाते समय धंसी मिट्टी; 5 की मौत कई के दबे होने की आशंका
![गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार बनाते समय धंसी मिट्टी; 5 की मौत कई के दबे होने की आशंका 1 mudslidewhilebuildingwallinmehsana 1728727143934 16 9 Jwh70I](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/mudslidewhilebuildingwallinmehsana-1728727143934-16_9-Jwh70I.gif)