गुजरात में आतंकी साजिश, एक संदिग्ध जासूस गिरफ्तार; पाकिस्तान से खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप

gujarat school principal held for killing student for resisting bid to sexually molest her 1727013249382 16 9 ZbuyIz

गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने भारतीय तटरक्षक जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में पोरबंदर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एटीएस के पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि आरोपी पंकज कोटिया को ‘रिया’ नाम की पाकिस्तानी एजेंट ने आईसीजी जहाजों और पोरबंदर में उसके जेटी के बारे में जानकारी साझा करने के लिए फुसलाया था। उन्होंने बताया कि जेटी पर अस्थायी रूप से काम करने वाला पंकज आठ महीने पहले फेसबुक पर रिया के संपर्क में आया था और तब से वह उसके संपर्क में था।

UPI से मिले 26,000 रुपये 

अधिकारी ने बताया कि ‘रिया’ ने पंकज को बताया कि वह भारतीय नौसेना में काम करती है और मुंबई में रहती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर पर उसने आईसीजी जहाजों और जेटी के स्थान और अन्य विवरण के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी, वह पाकिस्तान का है।

सिद्धार्थ ने बताया कि पिछले आठ महीनों में पंकज को ऐसी जानकारी के लिए यूपीआई के माध्यम से किस्तो में 26,000 रुपये का भुगतान किया गया। एटीएस ने बताया कि पंकज और रिया पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: TV पर देखी खबरें और फिर दी IGI एयपोर्ट को दी बम की धमकी, पूछताछ में कबूला जुर्म