गुजरात: सूरत के इस्पात संयंत्र में आग लगने से चार श्रमिकों की मौत

fire breaks out at mankhurd scrapyard in mumbai 1734964499573 16 9 zV7T7W

Gujarat: गुजरात के सूरत में हजीरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इस्पात संयंत्र में मंगलवार शाम आग लग जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम/एनएस इंडिया) में यह घटना हुई। उन्होंने बताया, ‘‘हमें यह जानकारी मिली है कि जलता हुआ कोयला अचानक फैल जाने से संयंत्र के एक हिस्से में आग फैल गयी। आग लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई। वे इस दौरान संयंत्र की लिफ्ट में थे।’’

गहलोत ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ कारखाने का निरीक्षक घटना की जांच करेंगे। हजीरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस के कोरेक्स प्लांट में एक उपकरण के फेल हो जाने से हुई दुर्घटना के बारे में खेद है। यह दुर्घटना आज शाम करीब छह बजे हुई। पास में ही एक लिफ्ट (एलेवेटर) पर रखरखाव का काम कर रहे एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।’’

इसमें कहा गया है कि एक श्रमिक को मामूली चोट आई है और उसे तुरंत संयंत्र परिसर में ही स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए हैं और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हमने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।’’

यह भी पढ़ें: Sambhal: संभल हिंसा, जामा मस्जिद के सामने खुली पुलिस चौकी पर बवाल और ओवैसी का वक्फ जमीन का दावा…क्या है सच्चाई?