गुरुग्राम में दिवाली की रात आग लगने की 57 घटनाएं सामने आईं, आठ लोग झुलसे

fire breaks out in a banquet hall in noida 1730258260452 16 9 bTCO4R

Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिवाली की रात पटाखे जलाने के कारण आग लगने की 57 घटनाएं सामने आई जिनमें आठ लोग झुलस गए और छह वाहन जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं में किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झुलसे लोगों से से पांच का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि तीन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक गुलशन कालरा ने बताया, ‘‘आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए दस स्थानों पर दमकल वाहनों को तैनात किया गया था। आग की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।’’

यह भी पढ़ें: ‘गारंटी’ पर बोल कर बुरे फंसे खड़गे, BJP का पलटवार- सत्ता में आते ही कांग्रेस खजाना खाली कर देती है