‘गृह मंत्री रहते लाल चौक गया तो मेरी फ$% रही थी’, सुशील शिंदे के कबूलनामे से कांग्रेस में आएगा भूचाल

sushil kumar shinde slams bjp 169827740467716 9 lsDDBh

Sushil Kumar Shinde: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटने के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ये मुद्दा लेकर लोगों के बीच जा रही है। अब जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है गृह मंत्री रहते हुए भी उस दौर में जम्मू-कश्मीर जाने से डर लगता था। उनसे इस बयान से कांग्रेस का आर्टिकल 370 और 35A के मुद्दे पर बैकफुट पर आना तय माना जा रहा है।

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे का ये बड़ा कबूलनामा उनकी किताब ‘फाइव डिकेड्स इन पॉलिटिक्स’ के लॉन्चिंग के मौके पर आया है। जब कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे कश्मीर जाने का एक किस्सा सुनाया रहे थे, तो पूरा हॉल ठहाके मारकर हंस रहा था। उन्होंने कहा- 

खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह जैसे कई दिग्गज नेता शामिल थे। 

बीजेपी ने साधा निशाना

पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘कांग्रेस को शिंदे की बातों पर ध्यान देना चाहिए। UPA काल के गृहमंत्री सुशील शिंदे ने माना कि वह जम्मू-कश्मीर जाने से डरते थे। यही तो एक तरह का प्रमाण है कि आर्टिकल 370 और 35A हटने से पहले जम्मू कश्मीर में PPP (पाकिस्तान परस्ती, परिवारवाद और पत्थरबाजी) की राजनीति को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बढ़ावा देने का काम किया। आज लाल किले से लेकर लाल चौक तक तिरंगा लहराता है।’

ये भी पढ़ें:  अवैध धर्मांतरण मामले में मौलाना उमर गौतम समेत 14 दोषी करार, हो सकता है आजीवन कारावास