आरसीए द्वारा आयोजित अंडर-16 चैलेंजर ट्रॉफी और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भरतपुर के युवा क्रिकेटर कुणाल फौजदार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया. इन प्रतियोगिताओं में कुणाल ने कुल 17 विकेट हासिल किए, जो उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति उनकी लगन को दर्शाता है.
गेंद की फिरकी में फसेंगे बल्लेबाज, अंडर-16 राजस्थान टीम में इस बॉलर की एंट्री
![गेंद की फिरकी में फसेंगे बल्लेबाज, अंडर-16 राजस्थान टीम में इस बॉलर की एंट्री 1 HYP 4887838 cropped 01012025 084625 picsart 250101 084606109 w 2 3x2 Oniuy8](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/HYP_4887838_cropped_01012025_084625_picsart_250101_084606109_w_2-3x2-Oniuy8.jpeg)