गैंगस्टर बंबीहा गैंग के नाम पर मांग रहे थे रंगदारी, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा; एक के पैर में लगी गोली

bbha gaga 1730210005035 16 9 tXUspN

Bambiha Gang News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार (29 अक्टूबर) को बड़ा कामयाबी मिली है, दहअसल बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे एनकाउंटर के बाद पकड़ लिए गए हैं। रानीबाग इलाके में गैंगस्टर बंबीहा गैंग के नाम पर कुछ लोग फायरिंग कर रंगदारी मांग रहे थे, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और नजफगढ़ रोड पर एनकाउंटर कर आरोपियों को पकड़ लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक इन्हें जेल से निर्देश मिले थे, यह दोनों नए रिक्रूट है जो बंबीहा गैंग के नाम पर हाल ही में रानी बाग इलाके में रंगदारी मांगनी शुरु की थी। इस मुठभेड़ में पकड़े गए एक आरोपी का नाम बिलाल अंसारी है जबकि दूसरे का नाम शोएब कुरैशी बताया जा रहा है।

एनकाउंटर कर पुलिस ने ऐसे पकड़ा

देर रात नजफगढ़ गंदा नाला इलाके में इन आरोपियों की मूवमेंट का इनपुट मिला था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सतर्क हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर आए थे इसलिए इनको रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली मारी। एक गोली बिलाल अंसारी के पैर में लगी है, जिसके बाद शोएब को भी पकड़ लिया गया। घायल बिलाल को अस्पताल भेजा गया। दिल्ली पुलिस को उनके पास से एक देसी कट्टा और पिस्टल भी बरामद हुई है।

बिजनेसमैन के घर के बाहर फायरिंग 

इन्होंने बंबीहा गैंग के नाम पर हाल ही में दिल्ली के रानीबाग इलाके में फायरिंग की थी और रंगदारी की मांग कर रहे थे। बता दें कि बदमाशों के जिस बंबीहा गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई है वह लारेंस बिश्नोई का प्रतिद्वंद्वी है। बदमाशों ने एक बिजनेसमैन के घर के बाहर फायरिंग के दौरान एक पर्ची फेंकी थी जिस पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे थे।

पुलिस ने घेरा तो निकाल ली पिस्तौल

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस क टीम ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने वाहन को मोड़ वापस भागने की कोशिश की और इसी में वह गिर गया। जब टीम ने उन्हें घेर लिया तो उन्होंने अपनी पिस्तौल निकाल ली और उनमें से एक ने छापेमारी दल पर गोली चला दी।

टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उनमें से एक के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल को पास के अस्पताल ले जाया गया। अंसार और शुहेब ने 26 अक्टूबर को रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर एक व्यवसायी के घर पर कथित रूप से गोलीबारी की और बंबीहा गिरोह के नाम वाली एक पर्ची छोड़ी थी।

यह भी पढ़ें:  BIG BREAKING: लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत; कई घायल