गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर पाबंदी हटी, सरकार का MEP हटाने का ऐलान

rice 2

केंद्र सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर लागू 490 डॉलर प्रति टन के मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को हटा दिया है। इसका मकसद इस जिंस के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना है। इससे पहले सरकार ने 28 सितंबर को गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध हटाकर एक्सपोर्ट के लिए न्यूनतम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) लागू कर दिया था। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) के नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट के लिए MEP की जरूरत को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है’