गोपालगंज में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानें कैसी है तैयारी

HYP 4879075 cropped 27122024 135945 photo 1735287869937 waterm 1 3x2

National Kho-Kho Competition 2024: गेपालगंज को पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने का मेजबानी मिला है. शहर के मिंज स्टेडियम में 28 दिसंबर को राष्ट्रीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हो जाएगा और 30 दिसम्बर तक चलेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से 24 टीम गोपालगंज में पहुंच चुकी है. सभी के रहने के लिए तील जगह व्यवस्था की गई है.