National Kho-Kho Competition 2024: गेपालगंज को पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने का मेजबानी मिला है. शहर के मिंज स्टेडियम में 28 दिसंबर को राष्ट्रीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन हो जाएगा और 30 दिसम्बर तक चलेगा. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से 24 टीम गोपालगंज में पहुंच चुकी है. सभी के रहने के लिए तील जगह व्यवस्था की गई है.
गोपालगंज में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानें कैसी है तैयारी
![गोपालगंज में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन, जानें कैसी है तैयारी 1 HYP 4879075 cropped 27122024 135945 photo 1735287869937 waterm 1 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/HYP_4879075_cropped_27122024_135945_photo_1735287869937_waterm_1-3x2-kxXJe7.jpeg)