Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी अजित गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सियासत से बॉलीवुड तक अपना दबदबा कायम करने वाले बाबा सिद्दीकी का बिहार के साथ खास कनेक्शन है। दरअसल, बाबा सिद्दीकी का जन्म बिहार के गोपालगंज में हुआ था। इस बात की जानकारी खुद सिद्दीकी ने चार साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए दी थी।
दरअसल, साल 2020 में बिहार के गोपालगंज में 83 लोगों की बिजली का करंट लगने की वजह से मौत हो गई थी। इस घटना पर दुख जताते हुए बाबा सिद्दीकी ने लिखा था, “मेरे पिताजी का जन्म बिहार गोपालगंज मांझा में हुआ था, मुझे मांझा में बचपन की यादें हैं। 83 लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना है जो बिजली के वोल्ट के कारण गुजर गए। इन कठिन समय में मैं बिहार के लोगों के लिए दुआ करता हूं। मांझा में पिछली यात्रा से कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं।”
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने जताया दुख
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार से ताल्लुक रखने वाले एनसीपी के बड़े लीडरान में शामिल बाबा सिद्दीकी साहब के कत्ल की खबर बेहद गमजदा कर देने वाली है। वह एक जिन्दादिल इंसान थे। पाक परवरदिगार से दरखास्त है कि उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में उंचा मुकाम दें और उनके चाहने वालों को सब्र अता करें।”
तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एनडीए की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?”
इफ्तार पार्टी के लिए थे खूब मशहूर
बाबा सिद्दकी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया करते थे, जिसमें ना केवल सियासी दिग्गजों का जमावड़ा होता था, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्ल की भी भीड़ उमड़ती थी। बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की तूंती बोला करती थी। संजय दत्त से लेकर सलमान खान तक के साथ करीबी रिश्ता था। रमजान के दौरान जो इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता था, वो काफी सुर्खियां बटोरती थी। देशभर की नजर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी पर हुआ करती थी।
इसे भी पढ़ें: आसमान में आतिशबाजियों की चमक और पटाखों के शोर के बीच खून से लथपथ बाबा सिद्दीकी, पूरा क्राइम सीन