गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड किया, निफ्टी का 12 महीने का टारगेट भी घटाया

goldman eOoaZv

इनवेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय शेयरों की रेटिंग ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दी है। इनवेस्टमेंट फर्म के मुताबिक, अगले 3-6 महीने में ‘टाइम करेक्शन’ के आसार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि हाई वैल्यूएशंस और डोमेस्टिक इनफ्लो की वजह से अगले 3-6 महीनों में ‘प्राइस करेक्शन’ की संभावना नहीं है। हालांकि, माहौल ज्यादा अनुकूल नहीं होने के कारण तेजी की संभावना भी सीमित होगी