गौतम गंभीर और उनकी टीम के लिए भी बजे ताली

gautamg 2024 11 83b2ebefdf3769c18cecb8a4ce33f5f4 3x2 ahfaWt

पर्थ टेस्ट में मिली जीत से कोई सबसे ज्यादा सुकून महसूस कर रहा होगा तो वो है टीम के हेड कोच गौतम गंभीर. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार फिर पहले टेस्ट के लिए जिस तरह की प्लेइंग इलेवन चुनी गई उसको लेकर तमाम क्रिकेट पंडितों ने बहुत सवाल खड़े किए. आज उन फैसलों की जमकर तारीफ हो रही है. पर एक सीरीज हार से कोच खराब नहीं हो सकता वैसे ही एक जीत उनको बेस्ट नहीं बना सकती इसीलिए कोच और उनके स्पोर्ट स्टाफ को समय देनें की जरूरत है.