रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एलएंडटी लिमिटेड (L&T Ltd), रिन्यू (ReNew) और वॉरी (Waaree) समेत 14 कंपनियों ने भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (NGHM) के तहत इंसेंटिव के लिए बिड किया है। यह लिस्ट भारत में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के दूसरे दौर के इंसेंटिव के लिए है। बिड्स को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने खोला और 9 दिसंबर की शाम को इसे रिलीज कर दिया गया
ग्रीन हाइड्रोजन इंसेंटिव के दूसरे दौर की बिडिंग में रिलायंस, एलएंडटी समेत कई कंपनियां शामिल हुईं
![ग्रीन हाइड्रोजन इंसेंटिव के दूसरे दौर की बिडिंग में रिलायंस, एलएंडटी समेत कई कंपनियां शामिल हुईं 1 greenhydrogen](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/greenhydrogen-sxgrCD.jpeg)