
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में पुलिस और 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, थाना बादलपुर क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा, साथ ही 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर ADCP ग्रेटर नोएडा ने कहा कि, पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान में यह बड़ी सफलता है। बदमाश से लूटी गई संपत्ति को बरामद कर उसे न्याय के हवाले किया जाएगा।