ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत, गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल

wall street 1200 1mIp13

गिफ्ट NIFTY 40.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी की बढत दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.28 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा