चंडीगढ़ विस्फोट मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

up son of former rajya sabha mp arrested for defrauding property dealer 1722077959048 16 9 Y4EgDq

Chandigarh blast case: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट की घटना में एक और संदिग्ध को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर के बटाला के रायमल गांव का निवासी है।

ऑटो रिक्शा से आए दो संदिग्धों ने 11 सितंबर को सेक्टर 10 स्थित एक घर पर ग्रेनेड से विस्फोट किया था।

पुलिस ने विस्फोट की घटना में शामिल मुख्य अपराधी रोहन मसीह को 13 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट घटना के 72 घंटे के अंदर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।’’

उन्होंने कहा, ”विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सुरागों के आधार पर दूसरे अपराधी विशाल मसीह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वह गुरदासपुर में बटाला के ध्यानपुर थाना कोटली सूरत मल्लियां के अंतर्गत रायमल गांव का निवासी है और उसके पिता का नाम साबी मसीह है।”

यादव ने कहा कि पूरी साजिश का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने पहले बताया था कि चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट की साजिश पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया ने रची थी। रिंदा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है।

पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी रोहन ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पासिया के कहने पर इस अपराध को अंजाम दिया था और पासिया ने ही अपने सहयोगियों के जरिए उसे ग्रेनेड और हथियार उपलब्ध कराए थे।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मेरठ में मकान ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10