नई दिल्ली. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया नागपुर में शिद्दत के साथ तैयारी में जुटी है. टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि एक मैच या एक दिन से किसी को परिभाषित नहीं करते है. हम वहां (ऑस्ट्रेलिया) दो बार जीते हैं. हम पिछले कुछ समय में एक विश्व कप जीते है और एक अन्य विश्व कप के फाइनल में पहुंचे हैं. हम इस तरह के परिणाम को दिमाग में रखना चाहते हैं. गिल ने उम्मीद जताई कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.