चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण कोई हताहत नहीं, ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन सफल’ रहा- बोले CM माझी

mohancharanmajhiptivb08 1719252318481 16 9 VzHIZk

Cyclone Dana: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को दावा किया कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण राज्य में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और इस तरह हमारा ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन’ सफल रहा।

ओडिशा के तट पर भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के पहुंचने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार देर रात शुरू हुई थी और शुक्रवार सुबह यह पूरी हो गई। ‘दाना’ को ओडिशा तट पर पहुंचने में साढ़े आठ घंटे का समय लगा। माझी ने सुबह यहां चक्रवात की स्थिति की समीक्षा की और बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

तूफान ‘दाना’ के कारण कोई हताहत नहीं- मुख्यमंत्री माझी 

माझी ने घोषणा की, “चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं है। सभी के सहयोग से हमारा ‘शून्य मानवीय क्षति मिशन’ सफल रहा है।”

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रणाली बनने से पहले ओडिशा सरकार ने ‘शून्य मानवीय क्षति’ (जीरो कैजुअल्टी मिशन) का लक्ष्य रखा था और तैयारी के पहले दिन से ही उस दिशा में काम किया गया। माझी ने कहा कि बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए लगभग छह लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

सीएम ने सभी हितधारकों का किया शुक्रिया अदा

उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), अग्निशमन सेवा, ओडिशा पुलिस की बचाव टीम, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया और अन्य सहित सभी हितधारकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “भगवान जगन्नाथ की कृपा और सभी के सहयोग से सरकार मानव जीवन बचाने में सफल रही है।”

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी