Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana) गुरुवार की देर रात ओडिशा के तट से टकराया। इसके बाद भद्रक जिले के धामरा में तूफान ‘दाना’ का लैंडफॉल हुआ। जिस वक्त तूफान टकराया उस समय इसकी रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई। हालांकि अब धीरे-धीरे ‘दाना’ की रफ्तार कम हुई है। मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा (Odisha) में आज दोपहर तक इसकी रफ्तार में कमी देखी जाएगी। वहीं अब इस पर सीएम मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) ने अपडेट दिया है।
ओडिशा तट पर देर रात भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के दस्तक देने के चलते पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लेटेस्ट बुलेटिन के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ फिलहाल ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र पर मौजूद है। बता दें कि यह धामरा के उत्तर-उत्तरपश्चिम और ‘हबालीखाटी नेचर कैंप’ (भितरकनिका) के उत्तर-उत्तरपश्चिम के पास है।
तेज हवाओं और भारी बारिश से उखड़े पेड़
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश हुई है। इसके वजह से कई जगह पेड़ उखड़े मिले जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं। अब सड़कों को साफ करने का काम चल रहा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी बड़ी घटना की खबर नहीं मिली है।
चक्रवात के कहर में कोई हताहत नहीं- सीएम माझी
इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘दाना’ को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने अपडेट शेयर करते हुए कहा, “चक्रवात दाना ने 24 और 25 अक्टूबर की रात को भितरकनिका और धामरा तटों के बीच लैंडफॉल किया। यह प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे तक जारी रही… प्रशासनिक तत्परता और तैयारियों के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सरकार की ‘जीरो कैजुअल्टी’ नीति के अनुसार काम किया गया। करीब 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 6,000 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है… एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं सामान्य हो गई हैं… दोपहर 1 बजे तक सभी सड़कें साफ हो जाएंगी और शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। हमारी सभी टीमें लगी हुई हैं।”
चक्रवात ‘दाना’ से कितना हुआ नुकसान?
‘दाना’ के कारण बारिश होने से पूर्व मेदिनीपुर के मंदारमणि और दक्षिण 24 परगना के गोसाबा के कई हिस्सों में जलभराव की सूचना मिली है। इसकी वजह से प्रभावित निवासियों की परेशानी और बढ़ गई है। इन क्षेत्रों में हुए नुकसान का अभी आकलन नहीं किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट से पता चला कि तूफान के साथ भारी बारिश हुई और यह शुक्रवार सुबह तक जारी रही जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
हालात पर सीएम ममता की नजर
हालांकि लोगों की जिंदगियों को बचाने के प्रयास में पश्चिम बंगाल प्रशासन ने गुरुवार शाम तक करीब 2.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
कब तक कमजोर होगा तूफान?
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दाना के लैंडफॉल का प्रोसेस पूरा हो चुका है। अगले 6 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर ओडिशा की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: तबाही, बर्बादी के बीच किलकारियां…बंगाल से उठे तूफान के बीच इतने बच्चों ने लिया जन्म