चलती बस में आया हार्ट अटैक, इंस्पेक्टर की हुई मौत… लखनऊ से आ रहे थे प्रयागराज

pexels freestocksorg 128597 170858235148016 9 7BrfHg scaled

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक अनुराग शर्मा (36) की लखनऊ से प्रयागराज आते समय रोडवेज की बस में ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोतवाली थाने के प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सहारनपुर के निवासी अनुराग शर्मा का हाल ही में प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरण हुआ था और वह छुट्टी लेकर बस से प्रयागराज आ रहे थे। उनकी पत्नी और बच्चे प्रयागराज में ही रहते हैं।

उन्होंने बताया कि अनुराग कल रात रोडवेज की बस में सवार हुए थे और आज सुबह जीरो रोड बस अड्डे पर सभी सवारियों के उतरने के बाद जब अनुराग अपनी सीट से नहीं उठे तो परिचालक ने उन्हें जगाने की कोशिश की और नहीं उठने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

तिवारी ने बताया कि अनुराग शर्मा के परिजनों को उनके निधन की सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया उनकी मृत्यु ह्रदय गति रुकने से प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जुलूस पर पथराव के बाद शाहपुरा में बवाल, धरने पर बैठे लोग…भारी पुलिस फोर्स की तैनाती