
यशस्वी जायसवाल का गोवा जाना इतनी बड़ी खबर नहीं थी जितनी बड़ी खबर इस रिपोर्ट में सुनने को मिल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच अविष्कार साल्वी ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में फेल होने के बाद जायसवाल के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए थे. खबर है कि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आपा खो दिया और गुस्से में रहाणे के किटबैग पर लात मारी थी