
Electric Food Grinder Machine Accident : मुंबई के वर्ली इलाके में एक सड़क किनारे चाइनीज फूड स्टॉल पर काम करने वाले 19 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत सिर्फ इसलिए हुए क्योंकि उस युवक को मशीन चलाने की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई थी, वहीं हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठे, पहले युवक का हाथ मशीन की चपेट में आता है उसके बाद, शरीर भी मशीन के अंदर खिंचता चला जाता है। बता दें मृतक सूरज नारायण यादव झारखंड का रहने वाला था, पिछले कुछ महीनों से स्टॉल मालिक सचिन कोठेकर के यहां काम कर रहा था।
घटना उस वक्त हुई जब सूरज मंचूरियन और चाइनीज भेल के लिए सामग्री तैयार कर रहा था और ग्राइंडर मशीन का इस्तेमाल कर रहा था। लेकिन इस मशीन को चलाने को उसके पास उपकरण को संचालित करने का न तो उसके पास कोई अनुभव था, न ही उसे इससे जुड़ी किसी प्रकार की तकनीकी ट्रेनिंग दी गई थी। जानकारी के अनुसार, स्टॉल मालिक ने उसे बिना किसी सुरक्षा उपकरण या प्रशिक्षण के काम पर लगा दिया था।
खतरनाक मशीन, चपेट में आया युवक
मृतक सूरज नारायण यादव एक कमरे में ग्राइंडर का उपयोग कर रहा था, जहां सुरक्षा उपायों की पूरी तरह से अनदेखी की गई थी। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सुरक्षा के नाम पर वहां कुछ नहीं है इतनी खतरनाक मशीन को खुले तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, खाना बनाने के दौरान युवक की शर्ट ग्राइंडर में फंस जाती है, जिससे वह मशीन की चपेट में आ जाता है। यह हादसा इतना गंभीर था कि सूरज को मशीन से निकालना बेहद मुश्किल हो गया।
युवक को मृत ग्राइंडर से निकाला
दादर पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से युवक को ग्राइंडर से बाहर निकाला गया और तत्काल नजदीकी केईएम अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, युवक मशीन में ही दम तोड़ चुका था, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मामले में स्टॉल के मालिक सचिन कोठेकर के खिलाफ लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के आरोप में FIR दर्ज की है। इस हादसे ने सड़क किनारे चल रहे ऐसे व्यवसायों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : जब ‘खून की होली’ से दहला था संभल…अचानक कैसे घटी 30 प्रतिशत हिंदू आबादी