चाट के बाद अब आगरा में रसगुल्लों को लेकर बवाल, दिवाली की मिठाई पर आपस में भिड़े दो पक्ष, VIDEO

agra fight over rasgulla 1730690135360 16 9 iJ3WED

Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो सामने आया है जहां रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में बुरी तरह लड़ाई हो गई। जी हां, चाट के स्टॉल पर हाथापाई करने के बाद अब आगरा से रसगुल्ले पर लड़ने-झगड़ने का वीडियो सामने आया है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। कुछ लोग तो इस वीडियो को देखकर हंस भी रहे हैं।

मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सामने आई जानकारी की माने तो, ये रसगुल्ले दिवाली के मौके पर एक हलवाई की दुकान से खरीदे गए थे। हालांकि, इसका स्वाद खराब निकला जिसके बाद ग्राहक ने दुकान पर जाकर शिकायत की और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई।

आगरा में रसगुल्ले को लेकर हाथापाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने दुकानदार और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जैसे-तैसे बाप बेटे ने अपनी जान बचाई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बाप-बेटे को बुरी तरह जख्मी हुए देखा जा सकता है। उनके सिर से खून भी बह रहा था। 

रसगुल्ले को लेकर क्यों हो गई लड़ाई?

दरअसल, ये घटना आगरा के बालाजी नगर चौराहे की है जहां दिवाली वाली रात 9 बजे कुछ लोग मिठाई लेने के लिए एक हलवाई की दुकान पर पहुंचे। वहां उन लोगों ने रसगुल्ले चखे जो उन्हें पसंद नहीं आए। जब उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो दोनों में कहासुनी हो गई। हलवाई ने बताया कि रसगुल्ले थोड़ी देर पहले ही बनकर तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्वाद बेकार है तो किसी और ग्राहक से टेस्ट करवा लेते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे युवकों ने दुकान में रखी मिठाइयों को फेंकना शुरू कर दिया और जब दुकानदार ने उन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली गलौज करने लगे। फिर दुकानदार और उसके बेटे ने शटर बंद करके अपनी जान बचाई। हलवाई ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः झारखंड में चलेगा मोदी मैजिक? आज दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे पीएम, BJP के पक्ष में बनाएंगे माहौल