चीन में HMPV वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, उससे यही चर्चा हो रही है कि चीन में एक बार फिर से कोरोना महामारी जैसी स्थिति बन गई है। इस बीच जिनपिंग सरकार इसे मानने से इनकार कर रही है। वहीं भारत सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
चीन कुछ छिपा तो नहीं रहा? HMPV वायरस से दुनिया को कितना खतरा, भारत सरकार ने क्या कहा; क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय
![चीन कुछ छिपा तो नहीं रहा? HMPV वायरस से दुनिया को कितना खतरा, भारत सरकार ने क्या कहा; क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय 1 hmvpvirusgif 1735982320964 16 9 ZFE02a scaled](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/hmvpvirusgif-1735982320964-16_9-ZFE02a-scaled.jpeg)