आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। यही वजह है कि अमेरिका से लेकर चीन तक सभी इस पर काम कर रहे हैं। वहीं चीन ने DeepSeek नाम से नया एआई टूल लॉन्च किया है। ये ताकतवर रीजनिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है
चीन के नए AI टूल डीपसीक ने पूरे सिलिकॉन वैली को चौंकाया, Open AI और ChatGPT के लिए बना खतरा
![चीन के नए AI टूल डीपसीक ने पूरे सिलिकॉन वैली को चौंकाया, Open AI और ChatGPT के लिए बना खतरा 1 Artificial Intelligence 1200 vJ3TsS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Artificial-Intelligence-1200-vJ3TsS.jpeg)