चीन के बाद इस देश में भी बढ़े HMPV वायरस के मामले, 45 प्रतिशत बढ़ी मरीजों की संख्या
January 5, 2025
साल 2025 के शुरुआत होते ही चीन से एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के बाद चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। वहीं चीन के बाद इसके मामले मलेशिया में भी बढ़ रहे हैं।