
अमेरिका ने चीन पर भारी टैरिफ लगाया है तो इसका असर भारत पर भी दिख सकता है। भारत में चीन अपने सस्ते स्टील भेज सकता है लेकिन अब सरकार इसे थामने के लिए स्टील के आयात पर 12 फीसदी का टैरिफ सेफगार्ड ड्यूटी के तौर पर लगा सकता है। यह फैसला DGTR की एक जांच के बाद सिफारिश के बाद लिया गया है। जानिए यह कैसी जांच थी और भारतीय स्टील मार्केट में चीन समेत बाकी देशों की कितनी हिस्सेदारी है?