सोमवार देर रात अज्ञात सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस धनराशि का आंशिक इस्तेमाल स्थानीय सरकारों को ऑफ-बैलेंस-शीट कर्ज के बोझ से राहत दिलाने में किया जाएगा
चीन ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए 846 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में : मीडिया रिपोर्ट
![चीन ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए 846 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में : मीडिया रिपोर्ट 1 china 1 e5KTy5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/china-1-e5KTy5.jpeg)