चीन में एक हफ्ते में भीड़ पर किए गए हमलों में 43 लोगों की मौत, 60 गंभीर रूप से घायल

china 1BXXcS

चीन के एक वोकेशनल कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने 16 नवंबर को चाकू से हमला कर 8 लोगों की हत्या कर दी और 17 अन्य को जख्मी कर दिया। यह पिछले एक दशक में चीन में इस तरह का सबसे भयंकर हमला है। यह कॉलेज चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सु में मौजूद है। हत्या का आरोपी 21 साल का शख्स है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शुरुआती जांच में अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है