‘चीन से अच्छा भारत का शेयर बाजार’, CLSA की इस रिपोर्ट से विदेशी निवेशकों की वापसी की बढ़ गई उम्मीद

bull E6vv6F

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने चीन के मुकाबले भारत के शेयर बाजार को अच्छा बताया है। CLSA ने गुरुवार 13 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में ऐलान किया कि उसने चीन के शेयर बाजार में रणनीतिक आवंटन की अपने पहले के सलाह को वापस लिया है और भारत पर 20% ओवरवेट रुख अपना लिया है। CLSA का मानना है कि ट्रंप के नए कार्यकाल में ग्लोबल ट्रेड वार तेज हो सकता है

प्रातिक्रिया दे