
Maharashtra News: महाराष्ट्र में करारी हार के कांग्रेसी बौखलाए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर विवाद के बीच कांग्रेस के नेता भारतीय निर्वाचन आयोग को बुरा-भला कह रहे हैं। एमएलसी भाई जगताप ने सारी हदें पार करते हुए कथित रूप से चुनाव आयोग को ‘कुत्ता’ तक कह दिया। यही नहीं, वो अपनी बात पर अड़े हुए हैं और माफी मांगने से भी इनकार कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी को और दोहराते हुए कहा है कि ईसीआई की ‘चापलूसी’ के कारण देश का लोकतंत्र बदनाम हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग के लिए अपनी आपत्तिजनक ‘कुत्ता’ टिप्पणी पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी माफी नहीं मांगूंगा, जरा भी नहीं। अगर वो (चुनाव आयोग) प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के दबाव में काम कर रहे हैं तो मैंने जो कहा है वो सही है। मैं माफी नहीं मांगूंगा।’
मैं अपनी कही बात पर कायम हूं- जगताप
जगताप ने अपने बयान में आगे कहा- ‘चुनाव आयोग देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए है, ना कि किसी की सेवा करने के लिए। मैं अपनी कही बात पर कायम हूं। चुनाव आयोग को टीएन शेषन की तरह काम करना चाहिए। चुनाव आयोग के चाटुकारिता रवैये के कारण लोकतंत्र बदनाम हो रहा है। जगताप ने आगे कहा, ‘हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अगर इस तरह की कोई शंका है तो उसका जवाब दिया जाना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। अप्रैल 2024 में इस पर फैसला सुनाया गया। कहा गया कि अगर आपको बैलेट पेपर नहीं चाहिए तो वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जानी चाहिए। याचिका में कहा गया था कि 50 फीसदी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये 5 फीसदी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।’
यह भी पढ़ें: 8 बार के विधायक, सीएम बनने की जताई थी इच्छा; कांग्रेस नेता को मिली हार
नाना पटोले ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ये जानना चाहा कि आधिकारिक मतदान समय खत्म होने के बाद मतदाता मतदान में 7.83 प्रतिशत की वृद्धि कैसे हुई। ईवीएम पर सवाल उठाते हुए नाना पटोले ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि जनता की भावना अत्यंत तीव्र हो गई है, क्योंकि विधानसभा चुनावों में वोट प्रतिशत में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दर्ज कराई शिकायत
फिलहाल कांग्रेस नेता भाई जगताप के बयान पर महाराष्ट्र में बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस में शिकायत दी है। बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर को जगताप के खिलाफ शिकायत लिखी है। किरीट सोमैया ने ‘X’ पर किए गए पोस्ट में लिखा- ‘मैंने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस कमिश्नर से कांग्रेस भाई जगताप के खिलाफ चुनाव आयोग को गाली देने के लिए कार्रवाई करने की शिकायत की है।’
महाराष्ट्र में बीजेपी नीत महायुति को मिला बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, जिसमें BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि उसके सहयोगी दलों- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं। महाराष्ट्र के चुनाव में एमवीए के तीनों दलों (कांग्रेस-शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-शरद पवार) को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बराबर सीटें भी नहीं आई हैं। विपक्ष के पास सदन के भीतर नेता प्रतिपक्ष चुनने लायक भी संख्याबल नहीं है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर, पीएम जो निर्णय लेंगे वो स्वीकार है: एकनाथ शिंदे