चुनाव से पहले NCP के सिंबल विवाद पर आज SC में होगी सुनवाई, ओडिशा के तट से टकराएगा तूफान ‘दाना’

india news live 1729735385895 16 9 9Clp1A
Thu Oct 24 2024 03:37:01 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बिगड़ता जा रहा है। हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई। दिल्ली में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है। 

 

Thu Oct 24 2024 02:54:16 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

चक्रवात दाना: ओडिशा में चल रही तेज हवाओं के साथ बारिश

ओडिशा: चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर धामरा में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम परिवर्तन देखा गया। चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

Thu Oct 24 2024 02:51:50 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

बाबा सिद्दीकी केस: आरोपी अमित 4 नवंबर तक हिरासत में भेजा गया

मुंबई पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपी अमित हिसामसिंह कुमार को कोर्ट ने 4 नवंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि उसे हत्या की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी। चौथे आरोपी जीशान अख्तर ने अमित से कहा था कि कोई उसके (अमित) खाते में पैसे भेजेगा और उसे वो पैसे निकालकर जीशान अख्तर को देने हैं।

Thu Oct 24 2024 02:41:09 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्ज पर केंद्र से करनी चाहिए बात- रविंदर रैना

BJP नेता रविंदर रैना ने कहा, “जब राज्य के दर्जे की बात आती है, तो यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, चुनी हुई सरकार और केंद्र सरकार को इस पर एक साथ चर्चा करनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार चलेगी और विकास तभी होगा जब यहां शांति और समृद्धि होगी। अगर आतंकवाद और उग्रवाद होगा, तो लोगों को परेशानी होगी। पीएम मोदी और अमित शाह ने बहुत प्रयास करके यहां की स्थिति को सुधारा है। इसलिए, कोई भी नीति या निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए।”

Thu Oct 24 2024 01:58:32 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

NCP के सिंबल विवाद पर सुनवाई

महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP के सिंबल विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। शरद पवार की याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा। शरद पवार गुट की ओर से अजित पवार गुट को विधानसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। 

Thu Oct 24 2024 01:58:22 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

तबाही मचाने को तैयार तूफान ‘दाना’

बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवात तूफान ‘दाना’ रौद्र रूप लेने वाला है। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आगे बढ़ रहा है। आज यह तट से टकराएगा। तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं और बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, तूफान से निपटने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई। 

Thu Oct 24 2024 01:58:12 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

रूस से दिल्ली लौटे PM मोदी

रूस की दो दिवसीय यात्रा के बाद PM मोदी देर रात भारत लौट आए हैं। उन्होंने अपने दौरे के दौरान कजान में आयोजित ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया। साथ ही कई दिग्गज नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल हैं।