जिंदल ग्रुप ग्लोबल स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटा है। इसके तहत ग्रुप चेक रिपब्लिक की कंपनी विटकोवाइस स्टील में 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह ग्रुप अपनी इकाई जिंदल स्टील इंटरनेशनल के जरिये चेक कंपनी का अधिग्रहण करेगा। यह जिंदल ग्रुप का यूरोप में पहला अधिग्रहण होगा
चेक रिपब्लिक की कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीद सकता है जिंदल ग्रुप
![चेक रिपब्लिक की कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीद सकता है जिंदल ग्रुप 1 jindalsteel 0vkiOf](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/jindalsteel-0vkiOf.jpeg)