Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद दिनों दिन गहराता जा रहा है। 29 नवंबर को आईसीसी इस टूर्नामेंट को लेकर मीटिंग करने वाली है। इस मीटिंग में BCCI, PCB सहित की क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और BCCI ने टीम सुरक्षा के कारण पाकिस्तान दौरे से मना कर दिया है। जिसके बाद ये बवाल चल रहा है कि ये टूर्नामेंट कब और कैसे करवाया जाए। जिसको लेकर आज आईसीसी ने मीटिंग रखी है। मीटिंग में इन तीन बातों पर फैसला लिया जा सकता है।