चैंपियंस ट्रॉफी से क्या बुमराह होंगे बाहर? रवि शास्त्री को सता रहा ये डर

bumrah 1 2025 02 ef14a773251b884887f95a2e401805ce 3x2 C4wt0o

जसप्रीत बुमराह का चैंपियस ट्रॉफी में खेलने पर संशय है.बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है.ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह कहीं चैंपियंस ट्रॉफी से ना बाहर हो जाएं.क्योंकि पहले उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन बाद में बीसीसीआई ने अपडेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट से बुमराह का नाम हटा दिया है.

प्रातिक्रिया दे