चैंपियन की तरह गेंदबाजी करने वाले चक्रवर्ती पर ना तो चर्चा ना ही चयन

varun bowler 2025 02 88644be306c9b9641c6ce46620c49537 3x2 caWtLo

पिछले कुछ सालों से सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज के तौर पर उभरे वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 विकेट लेकर मैन आफ दि सीरीज का खिताब जीता और ये साबित भी किया कि वो स्पिन गेंदबाजी में देश के सबसे बड़े मैच विनर है . पहले फैंस और अब आंकड़े भी पूछने लगे है कि चैंपियंस ट्रॉफी में चक्रवर्ती का चयन क्यों नहीं हुआ और क्या ये सहीं नहीं होता कि इंग्लैंड के खिलाफ उनको वनडे खिलाकर परख लिया जाता कि 50 ओवर की क्रिकेट के लिए वो कितने तैयार है.

प्रातिक्रिया दे