चोट से उबरने की कोशिश.. पट्टी बांधकर प्रैक्टिस के लिए उतरा गेंदबाज

Mohammed Shami 14 2024 10 c30724cd5b384b7f4d084b7e0fdb970a 3x2 MJdTzA

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इनदिनों चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रविवार को वह लगभग एक घंटे तक नेट्स में पसीना बहाते नजर आए. साल की शुरुआत में शमी की टखने की सर्जरी हुई थी. शमी की नजरें चोट से उबरकर आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की है. भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.