यह घटना रविवार रात मेडक इलाके में हुई, जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और CCTV कैमरे बंद करके ‘कनकदुर्गा वाइन’ में दाखिल हुआ। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वो सोमवार पूरी रात बेहोश ही रहा। दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे चोर की एक तस्वीर वायरल हो गई है।