छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में छह आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ते ने टाल दिया बड़ा हादसा

Untitleddesign3 170494698781216 9 SjUbgj

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए छह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फरासगांव के पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को गश्त पर निकली जिला पुलिस की एक टीम ने धनोरा पुलिस थाना क्षेत्र के मडगांव के जंगल में चार किलोग्राम वजन के तीन और तीन किलोग्राम वजन के तीन आईईडी बरामद किए।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटकों को जमीन के नीचे छुपा रखा था। विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया। कोंडागांव सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर विस्फोटक लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: पति का निधन और बेटा मांगता है पैसे, देर रात दिल्ली में रिक्शा चलाती महिला का छलका दर्द, VIDEO वायरल