छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद

sri lanka s tax collector elephant goes viral 1733577296401 16 9 hN2mTq

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र में यह शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को सुबह के समय गीतकुंवरी क्षेत्र में हाथी का शव होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग के दल को रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी का शव तालाब के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी आयु लगभग 15 वर्ष है।

विभाग को आशंका है कि हाथी की मृत्यु करंट लगने के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि हाथी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इस संबंध में अधिक जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा विस्तृच कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः दुकान में चोरी करने घुसे चोरों ने जमकर खाया काजू-बादाम, चोरी करना भूल लगे नाचने; CCTV VIDEO हुआ VIRAL