छत्तीसगढ़ में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तालाब किनारे पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की मौत, कई घायल

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 qQzKGm scaled

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। इस घटना में एक तालाब के किनारे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए। यह घटना छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की बताई जा रही है।